जम्मू के ग्रेटर कैलाश इलाके में अवतार सिंह सिंह नामक युवा की हुई हत्या के बाद भू माफिया
के सरगना रविंदर गुप्ता उर्फ गोला शाह के घर की तलाश लगातार जारी है। आज चौथे दिन भी पुलिस ने। गोले शाह के घर की तलाशी ली।
कैलाश ग्रेटर कैलाश हत्याकांड का मामला एक बड़ा मुद्दा बन गया है, क्योंकि इस मसले के बाद यह साबित हो गया है कि शहर में भू माफिया कितना मजबूत है और भूमाफिया में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मिले हुए।
कल हमने गांव ट्रिब्यून के पाठकों को बताया था किस तरह से जम्मू नगर के ग्रेटर कैलाश इलाके में एक ज़मीनी विवाद में जिस तरह से एक युवक अवतार सिंह की हत्या कर दी गई उससे पुलिस, नौकरशाही व भूमाफिया के बीच के रिश्तों की एक बार फिर से पोल खुल गई है।एक सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी व एक भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के एक वरिष्ठ अधिकारी का जिस तरह से इस मामले में नाम उछला है उससे यह साफ तौर ज़ाहिर हो गया है कि जम्मू भी किस तेज़ी के साथ ज़मीनी विवादों का गढ़ बनता जा रहा है।अगर यूं कहें कि जम्मू भी ‘गुड़गांव’ बन रहा है तो गलत नही होगा।
— Gaon Tribune गांव ट्रिब्यून (@GaonTribune) May 9, 2024
पुलिस व राजस्व विभाग के कुछ अधिकारियों के साथ भूमाफिया का गठजोड़ सबसे पहले नब्बे के दशक में उस समय सामने आना शुरू हुआ जब जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद ने दस्तक दी। बड़ी संख्या में कश्मीर घाटी सहित पर्वतीय क्षेत्रों से जब लोगों का पलायन शुरू हुआ तो जम्मू जैसे छोटे शहर में देखते ही देखते ज़मीनों की कीमतों में बढ़ोतरी होने लगी। कुछ एक किलोमीटर के दायरे में जो शहर था उसका दायरा हर दिशा की ओर बढ़ने लगा। जम्मू नगर एक तरफ सांबा तक पहुंच गया तो दूसरी ओर जम्मू नगर की सीमा बढ़कर अखनूर को छूने लगी।कुछ ही वर्षों में कई गांव जम्मू नगर में समा गए।
लंबे समय तक राज्यपाल व बाद में राष्ट्रपति शासन लागू रहने के कारण बाबू लोगों का बोलबाला रहा ।नौकरशाही, पुलिस व भूमाफिया के घालमेल ने एक ऐसा खेल खेला कि जम्मू नगर कब एक छोटे से शहर से महानगर बन गया पता ही नही चला ।एक समय ऐसा भी आया जब खुलेआम कुछ पुलिस अधिकारी अपने दफतरों से ज़मीन के सौदे करते देखे गए।
मगर इस सबके बीच एक दिलचस्प तथ्य यह भी देखने में आया कि कई अन्य राज्यों के मुकाबले जम्मू कश्मीर में राजनीतिक नेता ज़मीन के धंधों से दूर रहे।कुछ एक अपवाद छोड़ दिए जाएं तो यह साफ तौर पर नज़र आता है कि जम्मू कश्मीर में प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की ज़मीन के सौदों के दलदल में ज़्यादा संलिप्तता पाई गई है।
हाल ही में जम्मू के ग्रेटर कैलाश में हुए ज़मीनी विवाद में भी एक बड़े प्रशासनिक अधिकारी व एक सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी का नाम जिस तरह से सामने आया है उससे अधिकारियों व भूमाफिया की मिलीभगत का एक बड़ा सबूत सामने आया है।
भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस)का यह अधिकारी एक महत्वपूर्ण पद पर तैनात हैं । इस अधिकारी पर पहले भी इस तरह के आरोप लगते रहे हैं।इस अधिकारी का एक करीबी रिश्तेदार जम्मू में ज़मीन के धंधे में एक जाना पहचाना नाम है
इस अधिकारी के अलावा इस समय भारतीय प्रशासनिक सेवा व पुलिस के चार से पांच बड़े अन्य अधिकारी ऐसे हैं जो खुलेआम ज़मीन के धंधे से जुड़े हुए हैं और जिनका भूमाफिया से सीधा संबंध है।
भले ही अवतार सिंह की हत्या ने भूमाफिया व पुलिस अधिकारियों व प्रशासनिक अधिकारियों की सांठगांठ उजागर कर दी है मगर इस मिलीभगत का कभी अंत हो पाएगा इसमें शक है।